ETV Bharat / state

पाक शरणार्थियों का भी होगा vaccination: हिंदू समुदाय के करीब 5000 पाक REFUGEES को लगेगा टीका

हिंदू समुदाय के पाकिस्तानी शरणार्थियों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से हाल ही में मांग की थी कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए उन्हें भी टीका लगाया जाए. बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आने वाले समय में उन्हें भी वैक्सीनेट किया जायेगा.

5000-pakistani-refugees-of-hindu-community-will-also-vaccinate
5000 पाकिस्तानी शरणार्थियों को लगेगा टीका
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 11:15 AM IST

इंदौर। जिला प्रशासन ने शहर में रह रहे करीब पांच हजार हिंदू समुदाय के पाकिस्तानी शरणार्थियों को कोविड-19 टीका लगाने का फैसला किया हैं. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने कहा कि हिंदू समुदाय के पाकिस्तानी शरणार्थियों के प्रतिनिधियों ने हाल ही में प्रशासन से मांग की थी कि उन्हें भी इस महामारी से बचाव के लिए टीका लगाया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंजूरी के बाद इस मांग को मान लिया गया हैं. पाकिस्तानी शरणार्थी पहचान पत्र के रूप में अपना पासपोर्ट दिखाकर टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीन लगवा सकेंगे.

नीदरलैंड के एक नागरिक को भी लग चुका है टीका

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने कहा कि शहर में करीब 5000 हिंदू समुदाय के पाकिस्तानी शरणार्थी रह रहे हैं, जिन्हें जल्द टीका लगाया जायेगा. पिछले महीने हमने नीदरलैंड के एक नागरिक को भी टीका लगाया था, जो किसी काम से इंदौर आया था.

5000 पाकिस्तानी शरणार्थियों को लगेगा टीका

निजीकरण से पहले विकास की 'उड़ान' भरेगा इंदौर एयरपोर्ट: बीजेपी सांसद शंकर लालवानी

बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला हैं. अब तक महामारी के कुल 1.52 लाख मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1,370 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि लगभग 40 लाख की आबादी वाले जिले में अब तक 16 लाख लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी हैं. बाकी लोगों को जल्द ही टीका लगाया जाएगा. हमें 80 हजार वैक्सीन की खुराक मिल चुकी है.

उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय के पाकिस्तानी शरणार्थियों के प्रतिनिधियों ने हाल ही में प्रशासन से मांग की थी कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए उन्हें भी टीका लगाया जाए. अब आने वाले समय में उन्हें भी वैक्सीनेट किया जायेगा.

इंदौर। जिला प्रशासन ने शहर में रह रहे करीब पांच हजार हिंदू समुदाय के पाकिस्तानी शरणार्थियों को कोविड-19 टीका लगाने का फैसला किया हैं. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने कहा कि हिंदू समुदाय के पाकिस्तानी शरणार्थियों के प्रतिनिधियों ने हाल ही में प्रशासन से मांग की थी कि उन्हें भी इस महामारी से बचाव के लिए टीका लगाया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंजूरी के बाद इस मांग को मान लिया गया हैं. पाकिस्तानी शरणार्थी पहचान पत्र के रूप में अपना पासपोर्ट दिखाकर टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीन लगवा सकेंगे.

नीदरलैंड के एक नागरिक को भी लग चुका है टीका

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने कहा कि शहर में करीब 5000 हिंदू समुदाय के पाकिस्तानी शरणार्थी रह रहे हैं, जिन्हें जल्द टीका लगाया जायेगा. पिछले महीने हमने नीदरलैंड के एक नागरिक को भी टीका लगाया था, जो किसी काम से इंदौर आया था.

5000 पाकिस्तानी शरणार्थियों को लगेगा टीका

निजीकरण से पहले विकास की 'उड़ान' भरेगा इंदौर एयरपोर्ट: बीजेपी सांसद शंकर लालवानी

बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला हैं. अब तक महामारी के कुल 1.52 लाख मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1,370 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि लगभग 40 लाख की आबादी वाले जिले में अब तक 16 लाख लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी हैं. बाकी लोगों को जल्द ही टीका लगाया जाएगा. हमें 80 हजार वैक्सीन की खुराक मिल चुकी है.

उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय के पाकिस्तानी शरणार्थियों के प्रतिनिधियों ने हाल ही में प्रशासन से मांग की थी कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए उन्हें भी टीका लगाया जाए. अब आने वाले समय में उन्हें भी वैक्सीनेट किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.