ETV Bharat / state

Forex Trading Scam: 500 करोड़ के फॉरेक्स ट्रेडिंग मामले में जबलपुर से एक आरोपी गिरफ्तार, बीएमडब्ल्यू कार भी की जब्त - 500 crore forex trading cases in indore

इंदौर पुलिस ने फॉरेक्स घोटाला मामले में एक आरोपी को जबलपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से बीएमडब्ल्यू भी जब्त की है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं. (500 crore forex scam in mp) (indore police arrest accuse in jabalpur) (indore crime news) (BMW car seized from accused in indore)

500 crore forex trading cases
इंदौर पुलिस ने जबलपुर से आरोपी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 10:57 PM IST

इंदौर। फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले के मामले में पुलिस ने जबलपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूर्व में भी दो आरोपियों को मुंबई एयरपोर्ट से पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें पूरा घोटाला करीब 500 करोड़ रुपए का है. वहीं घोटाले की राशि से आरोपियों द्वारा महंगी कारें भी खरीदी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. (500 crore forex scam in mp) (indore police arrest accuse in jabalpur) (indore crime news)

500 करोड़ का फॉरेक्स घोटाला: 500 करोड़ों के फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले में पुलिस ने पिछले दिनों पहले मुंबई एयरपोर्ट से अतुल नेतराम और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया था. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. इसी दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि अतुल नेतराम के भाई अरविंद नेतराम जबलपुर में रह रहे हैं और वह घोटाले की राशि से कीमती कारें और व अन्य सामान खरीद रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर इंदौर की विजय नगर पुलिस ने जबलपुर में रह रहे अतुल नेतराम के भाई अरविंद नेतराम के घर पर दबिश दी और उन्हें अपनी गिरफ्त में लिया.

BMW car seized from accused
बीएमडब्ल्यू कार जब्त

PM Awas Yojana Scam: 19 लाख के घोटाले में आया नया मोड़, कंप्यूटर ऑपरेटर ने Video पोस्ट कर खुद को बताया बेगुनाह

बड़े खुलासे होने की संभावना: वहीं उनके पास से बीएमडब्लू कार भी जब्त कि है. बताया जा रहा है कि यह कार घोटाले के संबंध में जो राशि थी, उसी से खरीदी गई थी. मामले की जांच की जांच कर रही है. वहीं थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर का कहना है कि मामले में घोटाले की राशि से खरीदी हुई कार को जब्त कर पड़ताल की जा रही है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं. (500 crore forex scam in mp) (indore police arrest accuse in jabalpur) (indore crime news) (BMW car seized from accused in indore)

इंदौर। फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले के मामले में पुलिस ने जबलपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूर्व में भी दो आरोपियों को मुंबई एयरपोर्ट से पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें पूरा घोटाला करीब 500 करोड़ रुपए का है. वहीं घोटाले की राशि से आरोपियों द्वारा महंगी कारें भी खरीदी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. (500 crore forex scam in mp) (indore police arrest accuse in jabalpur) (indore crime news)

500 करोड़ का फॉरेक्स घोटाला: 500 करोड़ों के फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले में पुलिस ने पिछले दिनों पहले मुंबई एयरपोर्ट से अतुल नेतराम और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया था. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. इसी दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि अतुल नेतराम के भाई अरविंद नेतराम जबलपुर में रह रहे हैं और वह घोटाले की राशि से कीमती कारें और व अन्य सामान खरीद रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर इंदौर की विजय नगर पुलिस ने जबलपुर में रह रहे अतुल नेतराम के भाई अरविंद नेतराम के घर पर दबिश दी और उन्हें अपनी गिरफ्त में लिया.

BMW car seized from accused
बीएमडब्ल्यू कार जब्त

PM Awas Yojana Scam: 19 लाख के घोटाले में आया नया मोड़, कंप्यूटर ऑपरेटर ने Video पोस्ट कर खुद को बताया बेगुनाह

बड़े खुलासे होने की संभावना: वहीं उनके पास से बीएमडब्लू कार भी जब्त कि है. बताया जा रहा है कि यह कार घोटाले के संबंध में जो राशि थी, उसी से खरीदी गई थी. मामले की जांच की जांच कर रही है. वहीं थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर का कहना है कि मामले में घोटाले की राशि से खरीदी हुई कार को जब्त कर पड़ताल की जा रही है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं. (500 crore forex scam in mp) (indore police arrest accuse in jabalpur) (indore crime news) (BMW car seized from accused in indore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.