इंदौर। मुंबई के बाद इंदौर जिला देश का दूसरा सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है, जिसके चलते मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर रेड जोन में शामिल हो गया है. आलम ये है कि इंदौर अब देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में दूसरे नंबर पर आ गया है, शनिवार को इंदौर में 50 नए कोरोना के मरीज मिले हैं.
इंदौर में हर दिन बड़ी संख्या में नए कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. इंदौर में कोरोना पीड़ित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 892 हो गया है, जबकि इस महामारी के चलते 47 मरीजों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 34 मरीज रिकवर हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
मध्यप्रदेश में 1360 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 69 मरीजों की मौत हो चुकी है और 68 मरीज रिकवर हो चुके हैं.