इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचा रही है. ऐसे हालात जेलों में न बनें इसलिए मध्य प्रदेश के जेल विभाग ने जेल में बंदी कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का प्लान बनाया है. इंदौर पहुंचे गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि पिछली साल की तरह इस साल भी सरकार ने ये फैसला लिया है.
4,500 कैदियों को मिलेगी 60 दिन की पैरोल
इंदौर दौरे पर आए प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जेलों में ज्यादा संख्या में कैदी बंद है. वहां कोरोना संक्रमण न फैले इसलिए प्रदेश की अलग-अलग जेलों में बंद करीब 4,500 कैदियों को 60 दिनों के लिए छोड़ने की योजना प्रदेश के जेल विभाग ने बनाई है. इसके चलते प्रदेश की जेलों में बंदियों की संख्या कम होगी और संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा.
ग्वालियर में ऑक्सीजन की कमी से फिर मौतें, विधायक का दावा 10 मरे, प्रशासन का इनकार
पिछले साल भी सरकार ने पैरोल पर भेजा था
बता दें कि पिछले साल भी ऐसे कई बंदियों को जेल विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए पैरोल पर छोड़ा था. यह दूसरा बार है जब जेल के अंदर बंद कैदियों को पैरोल पर छोड़ने की योजना जेल विभाग ने बनाई है. जेल विभाग का मानना है कि जेलों में बंदियों की संख्या कम रखने से संक्रमण का खतरा भी काफी कम हो जाएगा.