इंदौर। इंदौर में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण अब शासकीय कार्यालयों को भी अपना निशाना बना रहा है. इंदौर नगर निगम में ही अब तक 42 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से अधिकांश को क्वॉरेंटाइन करना पड़ा है. वहीं संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम को अपने दो विभाग बंद भी करने पड़े हैं. बताया गया है कि ये सभी आम जनता से सीधे संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं.
इंदौर में कोरोना का आलम ये है कि बीते 1 सप्ताह में संक्रमित कर्मचारियों की संख्या 18 तक बढ़ी है. रहवासी क्षेत्र से 12 कर्मचारी, जबकि निगम के स्वास्थ्य विभाग में संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से तीन कर्मचारी संक्रमित हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया है. दरअसल नगर निगम के कचरा वाहन उन प्रभावित क्षेत्रों में भी कचरा संग्रहण के लिए पहुंचते हैं, जहां संक्रमण फैला हुआ है. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारियों के बीच डर और गलतफहमी है.
कोरोना संक्रमण अब निगम के अन्य कर्मचारियों को अपना निशाना न बनाए इसके लिए निगम प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों को मास्क लगाने समेत पीपीई किट पहनने और ग्लब्स का उपयोग करने के निर्देश जारी किए हैं. कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि यदि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो सीधे संबंधित नगर निगम के जोन में स्थापित की गई फीवर क्लीनिक में तत्काल दिखाएं, जिससे कि अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को संक्रमण से बचाया जा सके.