इंदौर। जीतू सोनी पर इंदौर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में जीतू सोनी पर तीन और नये प्रकरण तुकोगंज थाने पर दर्ज हो चुके हैं. इस तरह से जीतू सोनी पर 40 से अधिक एफआईआर इंदौर के विभिन्न थानों में दर्ज हो चुके हैं. वहीं जीतू सोनी को पकड़ने के लिए इंदौर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
डांस बार संचालक और माफिया जीतू सोनी तलाश लगातार जारी है. इस दौरान जीतू पर रोजाना नये-नये मामले दर्ज हो रहे हैं. अब तक जीतू पर 40 मामले दर्ज हो चुके हैं. जिसमें से एक प्रकरण इंदौर विकास प्राधिकरण ने एबी रोड स्थित भूखंड को फर्जी तरीके से अधिग्रहित करने के लिए दर्ज कराया है. इस भूमि पर जीतू अपना प्रेस संचालित करता था. अलग-अलग मामलों से संबंधित प्रकरण दर्ज किए गए है, इस तरह से माफिया जीतू सोनी पर अभी तक कुल 40 से अधिक अपराध दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस ने जीतू सोनी पर 30 हजार का इनाम भी रखा है.
बता दें जीतू सोनी के खिलाफ लगातार लोग अपनी शिकायतें लेकर आ रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में ब्लैकमलिंग, डरा धमकाकर जमीन कब्जा करना समेत कई अन्य मामले हैं. पूरे मामले में जीतू सोनी के साथ उसका बेटे अमित सोनी और भतीजे के साथ कुछ और लोग शामिल हैं, जिनमें से मात्र अमित सोनी को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य लोगों की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है. जहां जीतू सोनी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार महाराष्ट्र गुजरात व पश्चिम बंगाल में जुटी हुई है, तो दूसरी ओर उसकी संपत्ति से संबंधित भी रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, जिन पर आगामी जनवरी के बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.