इंदौर। जिले में लगातार अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हो रही है. इसी चलते पलासिया पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया. और उनके पास से अवैध हथियार भी जब्त किए, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुट गई.
- पलासिया पुलिस ने खोली तस्करों की चेन
शहर में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले अपरोपियों की धरपकङ करते हुए पलासिया पुलिस ने 4 बदमाशों को अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ रंगे हाथों पकड़ा है. टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अलंकार पाईंट के पीछे गीता भवन चौराहे के पास मनीष पांडे को पकडा. जिसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद किया. जब मनीष पाण्डेय से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने प्रदीप यादव से पिस्टल खरीदना बताया. जिस पर तत्काल जाकर आरोपी प्रदीप यादव को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. जब आरोपी प्रदीप यादव से सघनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने करीब डेढ़ माह पूर्व आकाश पाल और संजय यादव को भी पिस्टल अवैध रूप से बेची. आरोपी प्रदीप यादव के पास से पिस्टल के कारतूस बरामद किए. आरोपी प्रदीप यादव की जानकारी के आधार पर आकाश पाल और संजय यादव को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से 1-1 पिस्टल बरामद की गई.
आरोपियों के कब्जे से 3 अवैध देशी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिनकी कीमत तकरीबन 45 हजार 400 रुपए है. आरोपी प्रदीप यादव पिस्टल कहां से लेकर आया. और शहर में किस किस को बेचा. इस संबंध में आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है.
ग्वालियर: अवैध हथियारों का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस का धरपकड़ अभियान
- उत्तरप्रदेश सहित अन्य जगह को रहने वाले है आरोपी
वहीं जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनमें से आरोपी मनीष पांडे मूलत उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला है. तो वहीं प्रदीप यादव भीकनगांव खरगोन का रहने वाला है. अन्य आरोपी संतोष यादव भी भीकनगांव खरगोन का रहने वाला है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुट गई. पुलिस का अनुमान है कि जल्दी इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.