इंदौर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को 381 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इंदौर में कोरोना से संंक्रमितों की संख्या 18,321 हो गई है. वहीं अभी तक जिले में 479 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 13,130 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 4712 कोरोना मरीज एक्टिव हैं. बुधवार को शहर में 3004 सैंपल का टेस्ट किया गया था, जिसमें 381 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
धार में 74 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
धार में भी लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिले में 74 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिसके बाद धार में कोरोना से संंक्रमितों की संख्या 1611 हो गई है. जिले में अभी तक 22 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 1019 मरीज मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, 570 कोरोना मरीज एक्टिव हैं. इनमें से 29 मरीजों का इलाज इंदौर में चल रहा है, वहीं 541 मरीजों का इलाज धार में जारी है. बता दें की, अभी तक धार में 28,870 सैंपल की जांच हो चुकी है. जिनमें से 26,508 रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में बुधवार को 2462 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 95,515 हो गई है. वहीं प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित 24 मरीजों की मौत भी हुई थी, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1844 हो गया है. 1922 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 71,535 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 22,136 मरीज एक्टिव हैं.