ETV Bharat / state

इंदौर में 31 नए मरीज मिले, कुल संक्रमित 1207, 60 की मौत

इंदौर हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर 31 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Apr 27, 2020, 7:45 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई कहा जाने वाला शहर इंदौर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बढ़ते आंकड़ों के चलते इंदौर मध्यप्रदेश का पहला हॉटस्पाट बन गया है. सोमवार को इंदौर में 31 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

इंदौर में 31 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या जिले में 1207 हो गई है, जबकि 60 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. इस परेशानी में राहत की बात ये भी है कि कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे हैं. अब तक कुल 123 मरीज रिकवर होकर घर जा चुके हैं. मध्यप्रदेश में अब तक 2124 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि 106 मरीजों की मौत भी हो चुकी है और 302 मरीजों के ठीक होने के बाद अस्पाल से छुट्टी दे दी गई है.

31-new-patients-have-been-found-from-indore-corona
मेडिकल बुलेटिन

हेल्पलाइन नंबर

इंदौर कॉल सेंटर नंबर-0731- 2567333

सुबह 8 से रात 8 बजे तक

कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 104

24 घंटे-

कोरोना संबंधित हेल्पलाइन नंबर

0731- 2537253

0755-2527177

1075 +91-11-23978046

इंदौर। मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई कहा जाने वाला शहर इंदौर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बढ़ते आंकड़ों के चलते इंदौर मध्यप्रदेश का पहला हॉटस्पाट बन गया है. सोमवार को इंदौर में 31 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

इंदौर में 31 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या जिले में 1207 हो गई है, जबकि 60 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. इस परेशानी में राहत की बात ये भी है कि कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे हैं. अब तक कुल 123 मरीज रिकवर होकर घर जा चुके हैं. मध्यप्रदेश में अब तक 2124 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि 106 मरीजों की मौत भी हो चुकी है और 302 मरीजों के ठीक होने के बाद अस्पाल से छुट्टी दे दी गई है.

31-new-patients-have-been-found-from-indore-corona
मेडिकल बुलेटिन

हेल्पलाइन नंबर

इंदौर कॉल सेंटर नंबर-0731- 2567333

सुबह 8 से रात 8 बजे तक

कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 104

24 घंटे-

कोरोना संबंधित हेल्पलाइन नंबर

0731- 2537253

0755-2527177

1075 +91-11-23978046

Last Updated : Apr 27, 2020, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.