इंदौर। सेंट्रल जेल में कैदियों को कोरोना का टीका लगना शुरु हो गया है. यहां 300 कैदियों को वैक्सीन का डोज दिया गया, इसके साथ ही इंदौर की सेंट्रल जेल प्रदेश की पहली ऐसी जेल बन गई है. जहां कैदियों को कोरोना का टीका लगाया गया है.
शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं प्रशासन ने कोरोना का टीका लगाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में इंदौर की सेंट्रल जेल में भी पहली बार कैदियों को वैक्सीन लगना शुरू हुआ है. जेल में तकरीबन 300 कैदियों को प्राथमिकता के तौर पर आने वाले दिनों में टीका लगाया जाएगा, यहां बकायदा विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को लगाया गया है जो कैदियों को चिन्हित करेगी. इसके बाद वैक्सीन का डोज लगाया जाएगा.
- 2500 से अधिक कैदी हैं सेंट्रल जेल में
इंदौर की सेंट्रल जेल में तकरीबन 2500 से अधिक कैदी बंद हैं लेकिन शुरुआती तौर पर सजायाफ्ता कैदियों को वैक्सीन लगाई जाएगी और उन्हें सेंट्रल जेल प्रबंधक ने चिन्हित भी कर लिया है. इसी के साथ जिनकी उम्र अधिक है उन कैदियों को भी कोरोना की वैक्सीन लगेगी.
गिरीश गौतम और वीडी शर्मा ने लगवाया टीका
- इंदौर की सेंट्रल जेल से शुरुआत
मध्य प्रदेश में पहली बार इंदौर की सेंट्रल जेल में इस तरह की व्यवस्था की शुरुआत की गई है. फिलहाल आने वाले दिनों में अन्य जेलों में बंद कैदियों को भी कोरोना वैक्सीन लग सकती है. फिलहाल सेंट्रल जेल प्रबंधक ने अपने कैदियों की स्वास्थ की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन से यह अनुरोध किया था कि कैदियों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाई जाए. इसी के चलते सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगी.
इंदौर की सेंट्रल जेल में लगातार कैदियों के संक्रमित होने का दौर जारी था, फिलहाल आने वाले दिनों में कई और कैदियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.