इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने बीएसएफ ट्रेडमैन की परीक्षा में डिजिटल डिवाइस की मदद से फर्जी तरीके से एग्जाम देने की कोशिश कर रहे 3 युवकों को गिरफ्त में ले लिया है. डिजिटल डिवाइस जब्त कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित बीएसएफ कैंपस में बीएसएफ आरक्षकों की भर्ती परीक्षा के लिए देशभर से कई आवेदक आए हुए थे. आवेदकों में से 3 छात्र फर्जी तरीके से एग्जाम देने की फिराक में थे, लेकिन एग्जाम शुरू होते ही एग्जामिनर ने उन्हें पकड़ लिया और परीक्षा हॉल से बाहर कर दिया.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए 3 छात्रों के नाम से ही सिम थी और जिस डिवाइस के इस्तेमाल से वे चीटिंग कर रहे थे, वो उन्हें एक अज्ञात आदमी ने दी थी. जिसे ये लोग सिर्फ शक्ल से जानते हैं और उसका नाम-पता नहीं जानते.
बता दें कि पकड़े गए तीनों छात्रों की जांच करने पर अलग-अलग तरह के डिजिटल डिवाइस मिले, जो उन्होंने शरीर में अलग-अलग जगह पर लगा रखे थे.