इंदौर। शहर में लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं, जहां 2 दिन पहले इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में दो प्रोफेसरों की सड़क एक्सीडेंट में मौत हो गई, वहीं शनिवार को इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना इंदौर की तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के नायता मुंडला में हुई है. बताया जा रहा है कि एक कार और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हुई, जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य लोग घायल हो गए. सूचना 108 एंबुलेंस को लगते ही मौके पर पहुंचकर घायलों और शव को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया घटना की जांच शुरू कर दी है.
घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को लगी तो वे बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग इंदौर के रहने वाले हैं और पार्टी मनाने के बाद इंदौर लौट रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया. इंदौर में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, इसके पहले भी इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में इस तरह का भीषण सड़क हादसा सामने आया था, जिसमें 2 महिला प्रोफेसरों की मौत हो गई थी. ये दूसरा मामला है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई.