इंदौर। जिले में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के प्रयासों के मद्देनजर करीब 25 वार्डों के 2 हजार बच्चों का Sero Survey कराया जाएगा. केंद्र शासन और राज्य की गााइडलाइन के अनुसार किए जा रहे सर्वे से संक्रमण रोकने के लिहाज से एंटीबॉडी की वास्तविक स्थिति का पता तत्काल चल सकेगा. यह सर्वे 18 वर्ष से कम आयु वाले 3 आयु वर्ग के बच्चोंं का होगा. जिसके लिए जिला प्रशासन ने 40 सर्वे टीम का गठन किया है.
लॉटरी निकालकर किया 25 वार्ड का चयन
शनिवार को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त पवन शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई. बैठक के बाद लॉटरी निकालकर शहर के 25 वार्ड का चयन किया गया. इस दौरान मंत्री सिलावट ने निर्देश देते हुए कहा बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए. उनके स्वास्थ्य के प्रति सतर्क एवं सजग रहें. उन्होंने पालकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों का सीरो सर्वे जरूर करवाएं.
तीन आयु वर्ग के में होगा सर्वे
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि यह सीरो सर्वे केंद्र और राज्य शासन द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन के अनुसार कराया जा रहा है. इसमें हर चयनित बच्चों का सर्वे होना अत्यंत जरूरी है. जिले में लगभग 8 से 10 लाख की आबादी 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की है. अभी इनका टीकाकरण नहीं हुआ है, इसलिए इन्हें सुरक्षित रखना अत्यंत जरूरी है. यह सर्वे तीन आयु वर्ग में कराया जा रहा है. सर्वे एक से 6 वर्ष तक के दो सौ बच्चों, 6 से 9 वर्ष तक के चार सौ बच्चों और 10 से 18 वर्ष तक की आयु के 1,400 बच्चों का होगा.
Fourth Sero Survey के लिए बनाई प्लानिंग, 40 टीमें बनाकर लोकल लेवल पर होगा सर्वे
बच्चों और गर्भवती महिलाओं के संक्रमित होने की आशंका
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया यह सर्वे लगभग एक सप्ताह में पूर्ण हो जाएगा. घर-घर जाकर सेंपलिंग के लिए 40 टीमें बनाई जा रही हैं. सेंपल की जांच चोइथराम अस्पताल, सीएचएल अस्पताल और सेम्स में कराने की व्यवस्था की जा रही है. तीसरी लहर में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं.
87 प्रतिशत बच्चों का हुआ टीकाकरण
बच्चों और गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए प्रायवेट और शासकीय अस्पतालों में लगभग 1,800 ऑक्सीजनयुक्त बेड/आईसीयू आरक्षित किए जा रहे हैं. जिले में लगभग चयनित 50 प्रतिशत अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लग गए हैं. शेष अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य तेजी से जारी है. जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 87 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो गया है. शेष 13 प्रतिशत लोगों के टीकाकरण के लिए भी अभियान जारी है.
भोपाल में आईसीएमआर करेगी सीरो सर्वे, 2 कैटेगरी में बांटकर की जाएगी सैंपलिंग
इन वार्डों में होगा सर्वे
शहर के 85 वार्डों में से सीरो सर्वे के लिए 25 वार्डों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया. नंदानगर जोन क्षेत्र से 10 वार्ड और 3 जोन में से पांच-पांच वार्डों का चयन हुआ. जोन चार नंदानगर के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 40, 12, 29, 22, 11, 33, 46, 34, 32 और वार्ड क्रमांक 20 शामिल है. इसके साथ ही जोन 3 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 74, 50, 51, 48 और वार्ड क्रमांक 53, जोन 2 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 83, 71, 82, 15 और वार्ड क्रमांक 5 और जोन एक के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 62, 47, 82, 60 और वार्ड क्रमांक 59 का चयन हुआ.