इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी में स्थित एक सूने पड़े घर से बदमाशों ने 25 लाख के जेवरात समेत लाखों रुपए कैश पर हाथ साफ कर दिया. जिस वक्त चोरों ने इस घर को निशाना बनाया उस समय पीड़ित परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, लौटने पर उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी मिली.
बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले पैकेजिंग व्यापारी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए थे, वहां से जब लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे. बताया जा रहा है कि करीब 25 लाख के जेवरात और कुछ नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
वहीं व्यापारी का कहना है कि कॉलोनी में एसपी, डीएसपी सहित कई हाईप्रोफाइल लोग रहते हैं, बावजूद इसके यहां सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं है. लोगों का कहना है कि हाई प्रोफाइल कॉलोनी में इतनी बड़ी चोरी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है.