इंदौर। जिले में कोविड-19 के 245 नये मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार 49 हो गई है, वहीं कोरोना संक्रंमित दो और महिलाओं की मौत भी हुई है, जिससे जिले में कोरोाना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 344 हो गया है. राहत की बात ये है कि अब तक 6618 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.
इंदौर में पहली बार 245 मरीज मिले हैं, जबकि अगस्त महीने में तीसरी बार 200 से अधिक मरीज सामने आए हैं. जिले में शनिवार को 214, जबकि 9 अगस्त को 208 मरीज मिले थे. वर्तमान में 3087 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अलग अलग कोविड अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. कोरोना संक्रमितों के मामले में इंदौर देश में 49वें नंबर पर है. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में इंदौर पहले नंबर पर है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत भी इंदौर में सबसे ज्यादा हुई है.