ETV Bharat / state

ऑनलाइन केमिकल बेचने के नाम पर इंदौर के युवक से 24 लाख ठगे, आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे - इंदौर के युवक से 24 लाख ठगे

इंदौर राज्य साइबर सेल ने ऑनलाइन तरीके से धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. ऑनलाइन केमिकल बेचने के नाम पर आरोपियों ने इंदौर में रहने वाले एक व्यक्ति को झांसे में लिया और 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. राज्य साइबर सेल ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. (24 lakh cheated from Indore's youth) (Cheating in the name of selling chemical)

24 lakh cheated from Indore's youth
इंदौर के युवक से 24 लाख ठगे
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 2:35 PM IST

इंदौर। ऑनलाइन तरीके से धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है. इस गिरोह ने एक शख्स से 24 लाख रुपए ठगे हैं. राज्य साइबर सेल को फरियादी ने बताया कि रोहित इंटरप्राइजेज के नाम से विभिन्न मोबाइल नंबरों से बातचीत कर orizo extract खरीदने के संबंध में बातचीत हुई. यह केमिकल जानवरों की बीमारी कैंसर, किडनी की बीमारी इत्यादि रोगों में दवाई बनाने के काम आता है. आरोपी द्वारा आवेदक से अलग-अलग तारीख पर 24 लाख की राशि ली गई. इसके बाद फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत राज्य साइबर सेल से की. राज्य साइबर सेल ने रोहित इंटरप्राइजेज के मुंबई दफ्तर जाकर जांच की. इस दौरान जानकारी मिली कि रोहित इंटरप्राइजेज का संचालक सोनू इसी तरह से अन्य राज्यों के अपराध में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.

दिल्ली पुलिस ने दी पूरी जानकारी : इसके बाद राज्य साइबर सेल ने दिल्ली पुलिस से संपर्क करते हुए दिल्ली के तिलक नगर पुलिस थाने पर अपराध के बारे में जानकारी ली. इस दौरान जानकारी लगी कि सोनू निवासी गौतम बुद्ध नगर, डोसो उर्फ डोनट्स निवासी कल्याण, मुंबई, जगदीश पोल निवासी ठाणे रॉकी उर्फ विकास आरोपी हैं. आरोपी सोनू और डोसा के तिहाड़ जेल में होने व जगदीश का जमानत पर बाहर है. वहीं आरोपी रॉकी उर्फ विकास की रोड एक्सीडेंट में मृत्यु होने की जानकारी लगी.

फर्जी कंपनी खोलकर कई लोगों को ठगने वाली गैंग की सरगना महिला आखिरकार गिरफ्तार

आरोपी के कई बैंकों में खाते : जांच में पता चला कि आरोपी सोनू के यश बैंक व आईसीआईसी बैंक के खातों में फरियादी द्वारा ठगी गई और 24 लाख की राशि ट्रांसफर की गई है. इसके बाद राज्य साइबर सेल ने सोनू को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर न्यायालय के जेएमएफसी इंदौर के समक्ष पेश किया. जहां से आरोपी की गिरफ्तारी ली गई. वहीं राज्य साइबर सेल ने पकड़े गए आरोपी का 2 दिन का रिमांड भी लिया. आरोपी सोनू से जब बारीकी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अपनी गैंग के साथ मिलकर फरियादियों को झांसे में लेकर वारदातों को अंजाम देता था. गैंग में मास्टरमाइंड डोसो नाइजीरियन व गैंग के अन्य सदस्य रॉकी और जगदीश के साथ मिलकर 24 लाख की ठगी करना भी उसने स्वीकारा है. (24 lakh cheated from Indore's youth) (Cheating in the name of selling chemical)


इंदौर। ऑनलाइन तरीके से धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है. इस गिरोह ने एक शख्स से 24 लाख रुपए ठगे हैं. राज्य साइबर सेल को फरियादी ने बताया कि रोहित इंटरप्राइजेज के नाम से विभिन्न मोबाइल नंबरों से बातचीत कर orizo extract खरीदने के संबंध में बातचीत हुई. यह केमिकल जानवरों की बीमारी कैंसर, किडनी की बीमारी इत्यादि रोगों में दवाई बनाने के काम आता है. आरोपी द्वारा आवेदक से अलग-अलग तारीख पर 24 लाख की राशि ली गई. इसके बाद फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत राज्य साइबर सेल से की. राज्य साइबर सेल ने रोहित इंटरप्राइजेज के मुंबई दफ्तर जाकर जांच की. इस दौरान जानकारी मिली कि रोहित इंटरप्राइजेज का संचालक सोनू इसी तरह से अन्य राज्यों के अपराध में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.

दिल्ली पुलिस ने दी पूरी जानकारी : इसके बाद राज्य साइबर सेल ने दिल्ली पुलिस से संपर्क करते हुए दिल्ली के तिलक नगर पुलिस थाने पर अपराध के बारे में जानकारी ली. इस दौरान जानकारी लगी कि सोनू निवासी गौतम बुद्ध नगर, डोसो उर्फ डोनट्स निवासी कल्याण, मुंबई, जगदीश पोल निवासी ठाणे रॉकी उर्फ विकास आरोपी हैं. आरोपी सोनू और डोसा के तिहाड़ जेल में होने व जगदीश का जमानत पर बाहर है. वहीं आरोपी रॉकी उर्फ विकास की रोड एक्सीडेंट में मृत्यु होने की जानकारी लगी.

फर्जी कंपनी खोलकर कई लोगों को ठगने वाली गैंग की सरगना महिला आखिरकार गिरफ्तार

आरोपी के कई बैंकों में खाते : जांच में पता चला कि आरोपी सोनू के यश बैंक व आईसीआईसी बैंक के खातों में फरियादी द्वारा ठगी गई और 24 लाख की राशि ट्रांसफर की गई है. इसके बाद राज्य साइबर सेल ने सोनू को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर न्यायालय के जेएमएफसी इंदौर के समक्ष पेश किया. जहां से आरोपी की गिरफ्तारी ली गई. वहीं राज्य साइबर सेल ने पकड़े गए आरोपी का 2 दिन का रिमांड भी लिया. आरोपी सोनू से जब बारीकी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अपनी गैंग के साथ मिलकर फरियादियों को झांसे में लेकर वारदातों को अंजाम देता था. गैंग में मास्टरमाइंड डोसो नाइजीरियन व गैंग के अन्य सदस्य रॉकी और जगदीश के साथ मिलकर 24 लाख की ठगी करना भी उसने स्वीकारा है. (24 lakh cheated from Indore's youth) (Cheating in the name of selling chemical)


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.