इंदौर। बीते दिनों नगर निगम ने कल्प कामधेनु नगर में बहुमंजिला अवैध हॉस्टल को गिराने की कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई का विरोध देखने को मिल ही रहा था तभी तमाम विवादों को देख निगम ने शहरभर के अवैध हॉस्टलों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया. भंवरकुआं इलाके में सबसे ज्यादा हॉस्टल अवैध रूप से बनाए गए हैं. सर्वानंद नगर में इंदौर नगर निगम ने अवैध निर्माण को हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू की है और दो बहुमंजिला हॉस्टलों को गिरा दिया है.
इंदौर के सर्वानंद नगर में बिना नक्शा पास कराए हॉस्टल खड़ा करने की शिकायत मिलने के बाद निगम अमले ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. सर्वानंद नगर में बुधवार सुबह अमले ने दोनों हॉस्टलों को तोड़ दिया. कार्रवाई के पहले हॉस्टल संचालकों ने विरोध भी जताया लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. ये इलाका इंदौर की यूनिवर्सिटी के पास का है और इस इलाके में बने हॉस्टलों में करीब 10 हजार छात्र-छात्राएं भी रहते हैं लिहाजा यहां के रहवासियों ने व्यवसाय के तौर पर कई मंजिला हॉस्टल का निर्माण कर रखा है. निगम इस इलाके में 22 हॉस्टलों को चिन्हित किया है और इन पर आगामी दिनों में कार्रवाई भी की जाएगी. हॉस्टल संचालकों का आरोपी की पूरी कॉलोनी में किसी का भी नक्शा पास नहीं है, इसके अलावा तोड़ी गई इमारत का इस्तेमाल फ्लैट के तौर पर किया जा रहा था हालांकि इलाके में पहले से बने हुए अवैध वस्तुओं को लेकर भी अब निगम ने अपनी बड़ी तैयारी शुरू कर दी है.