इंदौर। शहर के विजय नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को कार चुराने वाली एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों पर केस दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरु कर दी है.
- ऑनलाइन कार किराए पर लेकर फरार
पुलिस के मुताबिक, यह कार चोर गिरोह ऑनलाइन कार किराए पर लेकर फरार हो जाते थे, इस चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश में थी. इस कार चोर गिरोह पर 12 से अधिक कार चुराने का आरोप है.
देखिए कैसे बाइक का लॉक नहीं टूटा, तो उसे टांग कर ले जाने लगा चोर
- ऐसे करते थे चोरी
दरअसल, पुणे और मुंबई की तरह इंदौर में भी बेंगलुरु की जूम कंपनी कार किराए में देने का काम कर रही है. बाहर से आने वाले लोग जो किराए की गाड़ी की जगह महंगी कार किराए पर लेते हैं और खुद उसे चलाते हैं, यह कंपनी ऐसे ग्राहकों को कार मुहैया कराती है. इन कारों को किराए पर लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी पड़ती है. इंदौर शहर में कार किराए पर देने वाली कंपनी ग्राहकों के मांग उन्हें उनके बताए जगह पर ही ड्राइवर के जरिए कार उपलब्ध कराती है. इस गिरोह ने इसी बात का फायदा उठाकर इंदौर से दो महंगी कारें बुक कराई, लेकिन अभी तक उसे वापस जमा नहीं कराया है.
मामले को लेकर कार किराए में देने वाली कंपनी का कहना है कि आरोपियों ने फर्जी आईडी से कार बुक कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने ऐसी कंपनियों को निर्देश दिया है कि वह ऐसे मामले आने पर इसकी जानकारी तुरंत थानों पर दें. वहीं, पकड़े गए आरोपियों ने इस गिरोह से जुड़े 3 और लोगों के नाम बताएं है. जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरु कर दी है.