इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को आई 556 सैंपल की रिपोर्ट में 18 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1699 पहुंच चुकी है. वहीं 83 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए टेस्टिंग की गति बढ़ा दी गई है. 6 मई को 1174 सैंपल प्राप्त किए गए थे. जिसमें से 556 सैंपल की टेस्टिंग की गई, 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 538 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 104 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है.
बता दें कि, पूरे प्रदेश में इंदौर में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं, जिसके चलते इसे रेड जोन में रखा गया है. इस तरह जिले में अभी तक 10965 सैंपल्स की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. जिसमें से 1699 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 83 मरीजों की मौत हो चुकी है. ऐसे में प्रशासन कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार प्रय़ास कर रहा है. जिसके चलते न केवल अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाई गई हैं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना संक्रमण रोकना प्रदेश सरकार के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.