इंदौर। इंदौर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जहां आज फिर 176 नए मरीज मिले हैं, जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 8 हजार 900 हो गई है. कोरोना संक्रमित तीन और मरीजों की मौत भी हुई है. जिसके बाद कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 336 हो गई है.
इंदौर में अब तक 6001 संक्रमित रोगी स्वस्थ हो चुके हैं, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 2563 हो गई है. इंदौर मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों वाला जिला बना हुआ है. प्रदेश में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा मौतें भी इंदौर जिले में ही हुई हैं.