इंदौर। आईआईएम इंदौर ने आस-पास के अस्पतालों और क्षेत्र के दोनों पुलिस स्टेशनों में रोज 200 लंच और 200 डिनर पैकेट बांटने का फैसला लिया है. आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने इस पहल के बारे में बताया कि हम हमेशा समाज कल्याण के लिए कदम उठाने और सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रयासरत रहे हैं.
जरूरतमंदों को आईआईएम पहुंचाएगा खाने के पैकेट
वर्तमान समय में सभी अस्पताल भरे हुए हैं और मरीज अपने परिवार के सदस्यों से भी नहीं मिल सकते हैं. उन सभी को पौष्टिक भोजन मिले यह सुनिश्चित करने के लिए हम आस-पास के अस्पतालों में इलाज करा रहे सभी रोगियों को फूड पैकेट देंगे. हम अपने आस-पास के सभी थानों के पुलिस कर्मियों को भी धन्यवाद स्वरुप हर रोज़ पैक्ड फूड भी देंगे.
IIM इंदौर कर रहा पुलिस परिवार की महिलाओं को सशक्त
प्लाज्मा डोनेट करने के लिए शुरू किया अभियान
उन्होंने प्रबंधन में पांच वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम के 15 पूर्व छात्रों के समूह की भी सराहना की जो अपनी पहल 'नीड प्लाज्मा' के जरिए अब तक 525 से अधिक रोगियों को उनके संबंधित प्लाज्मा डोनर से मदद दिलवाने में सफल रहे हैं. जून 2020 में दिल्ली से शुरू हुई इस पहल में 500 से अधिक वॉलंटियर शामिल हैं और आज यह राष्ट्रीय स्तर तक फैल हो चुकी है.
संस्थापक प्रशांत सैनी (आईपीएम 2013-18) के अनुसार पहल का उद्देश्य लोगों को प्रोत्साहित कर प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित करना है क्योंकि प्लाज्मा दाताओं की बेहद कमी है. यह समूह एक स्वयंसेवक आधारित मॉडल के तहत कार्यरत है जो दान प्रक्रिया को अधिक व्यक्तिगत बनाता है.