इंदौर। एक ओर जहां विश्वभर में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा हैं, वहीं देश में मध्य प्रदेश भी इस महामारी के कहर से अछूता नहीं है. प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ें इंदौर शहर से ही आए हैं. बता दें, प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 3138 हो गई है, जिसमें से 185 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. हालांकि, इन आंकड़ों में से अब तक 1099 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, जिसका सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में इंदौर में बुधवार को 134 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़ें- एमपी में 3138 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 185 की मौत
शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य में भी तेजी से सुधार हो रहा है. बुधवार को शहर के 4 अस्पतालों से टोटल 134 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. बता दें, शहर में अब तक 625 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीत चुके हैं.
ये भी पढ़ें- इंदौर में कोरोना के 18 नए केस आए सामने, 1699 हुई कुल मरीजों की संख्या
इंदौर के बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को अरबिंदों अस्पताल से 100 मरीज, इन्डेक्स हॉस्पिटल से 21 मरीज, MTH अस्पताल से 6 मरीज और चोइथराम अस्पताल से 7 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक इंदौर के 1699 पॉजिटिव मरीजों में से करीब 37 प्रतिशत लोग कोरोना को हराकर पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं.