इंदौर। जीआरपी ने पिछले दिनों फरियादी रहीम शा की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. फरियादी रहीम ने बताया था कि उन्हें रेलवे स्टेशन पर एक युवक मिला, जिसने खुद को टीटी बताया और इस दौरान धोखाधड़ी कर मोबाइल फोन, आधार कार्ड सहित रुपए लेकर फरार हो गया. इसके बाद जीआरपी उसकी तलाश में जुट गई. इस दौरान पुलिस को जानकारी लगी कि प्रशांत लगातार विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह से घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
5 राज्यों में की ठगी : आरोपी को गिरफ्तार कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक, उड़ीसा में भी इसी तरह से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी ने विभिन्न जगहों पर विभिन्न तरह से धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपए की ठगी की है. आरोपी द्वारा अधिकतर मोबाइल फोन ले लिया जाता था. इसके बाद उन्हें ओलेक्स के माध्यम से बेच दिया जाता था. आरोपी के दो से तीन अकाउंट भी बने हुए हैं, जिसके माध्यम से लगातार यह धोखाधड़ी कर मोबाइल बेचने का काम करता था.
प्लेटफॉर्म टिकट चेक करने के नाम पर ठगी : आरोपी रेलवे स्टेशन पर टीटी की ड्रेस में खड़ा हो जाता था. वहां पर कोई भी व्यक्ति उसे नजर आता था तो प्लेटफॉर्म टिकट सहित अलग-अलग तरह से पूछताछ करता था. जब किसी व्यक्ति के पास प्लेटफार्म टिकट नहीं मिलता था तो उसे डरा-धमका कर उसके मोबाइल को लेता था. फिर उस मोबाइल के माध्यम से विभिन्न तरह से ठगी की वारदातों को अंजाम देता था. आरोपी प्रशांत धोखाधड़ी के पैसों से अपनी प्रेमिका प्रियंका मीणा के खर्चों को पूरा करता था. आरोपी की प्रेमिका प्रियंका मीणा पंजाब की रहने वाली है.
Indore Crime News: फर्जी इंटर पोल अधिकारी, होटल और जेल, जानें धोखाधड़ी की हाईप्रोफाइल कहानी
आरोपी के साथ उसकी प्रेमिका : सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों की मुलाकात हुई थी. इसके बाद अपने पति को छोड़कर प्रशांत पंडा के साथ रहने लगी. प्रियंका पंडा और प्रशांत इसी तरह से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी प्रशांत फंडा का रहन-सहन भी एक हाई एजुकेटेड व्यक्ति की तरह था. अधिकतर वह इंग्लिश में बात करता था, जिसके कारण कोई भी व्यक्ति उस पर आसानी से विश्वास कर लेता था. वह मूल रूप से पुणे का रहने वाला है. आरोपी बेंगलुरु के एक मॉल में काम करता था और वह मात्र 12वीं तक पढ़ा हुआ है.