इंदौर। प्रदेश भर में लगातार फैल रहा कोरोना संक्रमण इंदौर में एक बार फिर बेकाबू होता नजर आ रहा है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आलम ये है कि यहां बीते 9 दिनों से लगातार रोजाना 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. रविवार को यह संख्या बढ़कर 272 तक पहुंच गई, जो कि प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या है. वही इंदौर में कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 393 हो गई है.
रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अब तक जिले में 2,13,422 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की जा चुकी है, जिनमें 12,992 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 8,934 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. फिलहाल जिले के कोविड-19 सेंटरों में 3665 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
अगस्त के महीने में कोरोना संक्रमण की दर अचानक बढ़ी है, जिसमें बीते 10 दिनों में रोजाना संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों की संख्या 200 के पार रही है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के स्तर पर लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं ज्यादातर लोग अब भी कोरोना के मामले में लगातार लापरवाही बरत रहे हैं.
ये भी पढ़ें-राजधानी भोपाल में 150 साल पुरानी जर्जर इमारत गिरी, कई वाहन दबे
एक निगम कर्मचारी और दो लोगों की मौत
शहर में लगातार लोगों को कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है. कोरोना संक्रमण अब तक 393 लोगों की जान ले चुका है. इंदौर नगर निगम के 51 वर्षीय दारोगा की संक्रमण के कारण मौत हो गई है. इसके अलावा एक व्यवसाई की भी मौत हो गई. साथ ही एक महिला की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव आने के बाद उसकी मौत हो गई.