इंदौर। इंदौर में बारिश के शुरू होते ही विभिन्न क्षेत्रों में हादसे से भी होना शुरू हो चुके हैं. इसी कड़ी में इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 12 साल के बच्चे की डूबने के कारण मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस और रेस्क्यू टीम को लगी, वह भी मौके पर पहुंचे और बच्चे की बॉडी को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
बॉउंड्री वाल नहीं थी : घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है. द्वारकापुरी थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी के मुताबिक घटना सत्य देव नगर की है. सत्यदेव नगर में रहने वाले युग माली की डूबने के कारण मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वाटर रिचार्ज के लिए गड्ढा खोदा गया था और उसमें चारों तरफ बाउंड्री वाल भी की गई थी, लेकिन क्षेत्र में मौजूद नशेड़ियों ने बाउंड्री वाल को तोड़ दिया था.
परिजनों में रोष व्याप्त : अचानक बच्चा खेलते हुए घटनास्थल पर पहुंचा और उस गड्ढे में गिर गया. डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इंदौर में इस तरह के पहले भी हादसे सामने आ चुके हैं. इस घटना को लेकर परिजनों में रोष व्याप्त है. (12 year old child fell in a pit dug) (Child fell dug died due to drowning)