ETV Bharat / state

एकाउंट हैक कर उड़ाये 12 लाख रुपये, पुलिस की कार्रवाई से वापस आई रकम - इंदौर पुलिस

इंदौर में लगातार ऑनलाइन ठगी की वारदातों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक फरियादी का अकाउंट हैक कर 12 लाख रुपए से अधिक रुपए निकाल लिए गए. पीड़ित ने तत्काल मामले की जानकारी साइबर क्राइम को दी. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आवेदक के खाते में पैसे वापस आ गए.

cyber fraud in indore
साइबर क्राइम इंदौर
author img

By

Published : May 29, 2021, 10:51 PM IST

इंदौर। जिले में लगातार ऑनलाइन ठगी की वारदातों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक फरियादी का अकाउंट हैक कर 12 लाख रुपए से अधिक रुपए निकाल लिए गए. जब फरियादी को पूरे मामले की सूचना मिली तो उसने तुरंत क्राइम ब्रांच को सूचना दी. क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरियादी के अकाउंट को हैक कर वापस उसके अकाउंट में दिलवाए. जैसे ही फरियादी के अकाउंट में रुपये वापस आए तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

खाते से निकाले 12 लाख रुपये
आवेदक अर्जुन नकाडे ने साइबर हेल्पलाइन पर फोन कर कहा कि गुरुवार को अज्ञात व्यक्ति ने उसके पिता अजित नकाडे के एसबीआई एकाउंट से उनकी एफडी की राशि 12,97,870 रुपये निकाल ली. शिकायतकर्ता ने हेल्पलाइन पर दर्ज शिकयत में तत्काल फ्राड इन्वेस्टीगेशन सेल को कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया गया.

साइबर क्राइम : वैक्सीन के लिए करने जा रहे रजिस्ट्रेशन, ताे हाे जाएं सावधान

फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन सेल टीम ने फरियादी के पिता अजित नकाडे से 12,97,870 रुपये का गलत आहरण के संबंध मे सपूर्ण जानकारी लेकर त्वरित कार्रवाई के लिए एसबीआई बैंक से संपर्क कर फ्राड ट्रांजेक्शन की जानकारी ली व गलत आहरण रुकवाकर पुनः आवेदक के खाते मे 12,97,870 रुपये वापस करवा दिये.

इंदौर। जिले में लगातार ऑनलाइन ठगी की वारदातों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक फरियादी का अकाउंट हैक कर 12 लाख रुपए से अधिक रुपए निकाल लिए गए. जब फरियादी को पूरे मामले की सूचना मिली तो उसने तुरंत क्राइम ब्रांच को सूचना दी. क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरियादी के अकाउंट को हैक कर वापस उसके अकाउंट में दिलवाए. जैसे ही फरियादी के अकाउंट में रुपये वापस आए तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

खाते से निकाले 12 लाख रुपये
आवेदक अर्जुन नकाडे ने साइबर हेल्पलाइन पर फोन कर कहा कि गुरुवार को अज्ञात व्यक्ति ने उसके पिता अजित नकाडे के एसबीआई एकाउंट से उनकी एफडी की राशि 12,97,870 रुपये निकाल ली. शिकायतकर्ता ने हेल्पलाइन पर दर्ज शिकयत में तत्काल फ्राड इन्वेस्टीगेशन सेल को कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया गया.

साइबर क्राइम : वैक्सीन के लिए करने जा रहे रजिस्ट्रेशन, ताे हाे जाएं सावधान

फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन सेल टीम ने फरियादी के पिता अजित नकाडे से 12,97,870 रुपये का गलत आहरण के संबंध मे सपूर्ण जानकारी लेकर त्वरित कार्रवाई के लिए एसबीआई बैंक से संपर्क कर फ्राड ट्रांजेक्शन की जानकारी ली व गलत आहरण रुकवाकर पुनः आवेदक के खाते मे 12,97,870 रुपये वापस करवा दिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.