ETV Bharat / state

ऑपरेशन के बाद 11 वर्षीय बच्ची की मौत, बेहोशी की दवा का डोज अधिक देने का आरोप

इंदौर के डॉल्फिन हॉस्पिटल में एक 11 साल की बच्ची की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

11-year-old girl dies during treatment
11 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 11:09 AM IST

Updated : Jul 22, 2020, 11:23 AM IST

इंदौर। शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के 56 स्थित डॉल्फिन हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही के चलते 11 साल की बच्ची की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक बच्ची को यूरिन इन्फेक्शन के चलते उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चे की मौत हो गई. परिजन बच्ची की मौत के बाद बड़ी संख्या में हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन लोगों ने जमकर हंगामा किया.

बीएस परिहार, सीएसपी इंदौर

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तीन थानों के पुलिस अधिकारियों ने बच्ची के परिवार को समझाइश दी, जिसके बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया, परिवार ने हॉस्पिटल प्रबंधन और कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि बच्चे को ऑपरेशन के वक्त अधिक मात्रा में (एनीस्थीसिया) बेहोशी की दवा देने के कारण बच्चे की मौत हुई है. जिस डॉक्टर ने बेहोशी की दवा दी है, वो जूनियर डॉक्टर है. जिसकी लापरवाही के कारण 11 वर्ष के बच्चे ने ऑपरेशन के बाद ही दम तोड़ दिया.

हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की मौत पर उन्हें भी संदेह है, इसके लिए उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए परिजनों और पुलिस को फोन किया है कि किन परिस्थितियों में बच्चे की मौत हुई है, लेकिन बेहोशी की दवा जिस डॉक्टर ने दी है, वो कई सालों से प्रैक्टिस कर रहा है और वो काफी सीनियर डॉक्टर है.

इंदौर। शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के 56 स्थित डॉल्फिन हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही के चलते 11 साल की बच्ची की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक बच्ची को यूरिन इन्फेक्शन के चलते उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चे की मौत हो गई. परिजन बच्ची की मौत के बाद बड़ी संख्या में हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन लोगों ने जमकर हंगामा किया.

बीएस परिहार, सीएसपी इंदौर

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तीन थानों के पुलिस अधिकारियों ने बच्ची के परिवार को समझाइश दी, जिसके बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया, परिवार ने हॉस्पिटल प्रबंधन और कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि बच्चे को ऑपरेशन के वक्त अधिक मात्रा में (एनीस्थीसिया) बेहोशी की दवा देने के कारण बच्चे की मौत हुई है. जिस डॉक्टर ने बेहोशी की दवा दी है, वो जूनियर डॉक्टर है. जिसकी लापरवाही के कारण 11 वर्ष के बच्चे ने ऑपरेशन के बाद ही दम तोड़ दिया.

हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की मौत पर उन्हें भी संदेह है, इसके लिए उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए परिजनों और पुलिस को फोन किया है कि किन परिस्थितियों में बच्चे की मौत हुई है, लेकिन बेहोशी की दवा जिस डॉक्टर ने दी है, वो कई सालों से प्रैक्टिस कर रहा है और वो काफी सीनियर डॉक्टर है.

Last Updated : Jul 22, 2020, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.