इंदौर। सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालना इतना भारी पड़ गया है कि दो गुटों में हुई चाकूबाजी के चलते युवक की हत्या कर दी गई. दो पक्षों में हुए टकराव में कई लोग घायल हुए थे. घटना तीन दिन पहले की है. जहां पुलिस ने दोनों पक्षों के 26 लोगों को आरोपी बनाया था. इसमें 11 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
विवादित पोस्ट पर हुई थी भिड़ंत : मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के गड़बड़ी पुल के पास एबीसीडी मल्टी का है. तीन दिन पहले एबीसीडी मल्टी महादेव नगर के रहने वाले दो गुटों के बीच बर्थडे पार्टी में हुए छोटे-मोटे विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के के सदस्य को चांटा मार दिया था. इसके बाद दूसरे पक्ष के ने इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट डाली. इस लड़ाई में दोनों पक्षों ने एक- दूसरे पर हथियारों से हमला कर दिया था. इसमें राजा खेड़े की चाक़ू लगने से मौत हो गई थी. दोनों पक्षों के 6 से भी ज्यादा लोग घायल हुए थे.
Indore Crime देर रात पब में दो पक्षों में विवाद, मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कुल 26 आरोपी हैं : इस मामले में पुलिस ने 26 लोगों को आरोपी बनाया था. इसमे से 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसमे दो आरोपी बालिग हैं. बाकी सभी नाबालिग हैं. फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए भी पुलिस टीमें उनके ठिकानों पर दबशि दे रही हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. रुबीना मिजवानी, एसीपी का कहना है कि 26 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 11 arrested murder case, 9 accused minors, Bloody clash two factions, Murder in Indore