इंदौर। विहिप के पूर्व नेता के बेटे की हत्या के आरोप में पुलिस ने नेता के भतीजे को गिरफ्तार किया है. वारदात 6 महीने पुरानी है. मल्हारगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ हत्या में इस्तेमाल हुए औजार भी जब्त किए हैं. पकड़े गए आरोपी भोला उर्फ अंकित यादव के खिलाफ थाना क्षेत्र में मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, जुआ और अवैध शराब बेचने के तकरीबन 20 मामले दर्ज हैं.
चंबल हादसे में 9 लोगों की मौतः तीन बहनों की आनी थी बारात, अब सिर्फ दो की उठेगी डोली
आरोपी पर बीस से अधिक केस दर्ज
मल्हारगंज थाना क्षेत्र में 20 अपराधों से लदे आरोपी भोला उर्फ अंकित को लेकर मल्हारगंज थाना निरीक्षक राहुल शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि हत्याकांड के बाद से ये फरार था और इस दौरान दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में रहा. छह महीने से फरार आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने मुखबिर की मदद भी ली. सूचना मिलने पर पुलिस ने भेश बदले आरोपी भोला को उसके पिता की बरसी में शामिल होने में आने पर पाला खेड़ी सुपर कॉरिडोर से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस अब पूछताछ करने में जुटी हुई है.
(10 thousand prize criminal arrested)