इंदौर। पंधाना विधायक राम डांगरे को कोर्ट से करारा झटका लगा है. दरअसल, साल 2011 में राम डांगोरे समेत बीजेपी नेताओं ने प्रोफेसर अशोक चौधरी के मुंह पर कालिख पोतकर प्रदर्शन किया था. इस पूरे मामले में प्रोफेसर अशोक चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने राम डांगोरे समेत अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था.
ठोक सबूतों पर अपराध साबित : मामले की सुनवाई इंदौर की स्पेशल कोर्ट में चल रही थी. कोर्ट ने इस मामले में विभिन्न गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर विधायक समेत बीजेपी के 10 नेताओं को दोषी माना है. उस समय ये मामला काफी सुर्खियों में रहा था. इस मामले में कोर्ट ने टिप्पणी भी की है. कोर्ट ने कहा है कि छात्र राजनीति में संयमित रहना चाहिए. युवा नेताओं को संयमित रहकर राजनीति करना चाहिए.
MP Anuppur धारदार हथियार से हत्या करने के मामले में आजीवन कारावास के साथ जुर्माना
पति ने किया सुसाइड, पत्नी का भी शव मिला : इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की मौत का मामला सामने आया है. पति ने सुसाइड किया है. वहीं पत्नी का शव जमीन पर पड़ा मिला. लसूड़िया पुलिस को सूचना मिली कि एक ही कमरे में पति-पत्नी की लाश पड़ी हुई है. थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि मृतक सुनील जाटव तथा उसकी पत्नी ममता पिछले 4 माह से ग्राम अरंडिया में किराए के कमरे में रह रहे थे. दोनों मजदूरी करते थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर निरीक्षण किया. मृतका के शरीर पर चाकू से चोट के निशान थे. वहीं, देखकर लगता है पति ने सुसाइड किया है.