होशंगाबाद। सिवनी-मालवा नगर पालिका में कार्यरत स्टोर कीपर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नगर पालिका में हड़कंप मच गया. आनन फानन में नगर पालिका की बिल्डिंग को सैनेटाइज किया गया. अब नगर पालिका के सभी कर्मचारियों को सात दिन के लिए क्वॉरेंटाइन करने की बात कही जा रही है. साथ ही नगर पालिका कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने से नगर पालिका कॉम्प्लेक्स के व्यापरियों में भी हड़कंप मचा हुआ है. संक्रमित नगर पालिका स्टोर कीपर के घर पूरा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है, जिसे कोविड सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही है.
पिछले दिनों नगर पालिका के कर्मचारियों के सैंपल लेकर उनका कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था, इसके बाद नगर पालिका का एक स्टोर कीपर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. नगर पालिका में लगभग 200 कर्मचारी है, जिनमें से लगभग 40 कर्मचारी नगर पालिका कार्यालय में कार्य करने वाले हैं, वहीं अब कर्मचारियों को सात दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन करने के कयास भी लगाए जा रहें.
साथ ही ग्राम बीजमानी का भी एक युवक पॉजिटिव पाया गया है, युवक की बाहर जाने की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, ग्रामीणों का कहना है कि ना तो युवक कही बाहर गया था ना ही परिवार में कोई सदस्य बाहर से आया है. विगत दिनों युवक को सर्दी-खांसी की शिकायत थी जिसको लेकर युवक सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया था, जहां पर उसका कोरोना सैम्पल लिया गया था, सैम्पल देने के बाद से युवक होम क्वारेंटाइन था.
बीएमओ कांति बाथम ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों के 28 जुलाई को सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से आज दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक टीम को ग्राम बीजमानी भेजा गया है, वहीं एक टीम नगर पालिका कर्मी के घर भेजी गई है. वहीं सभी नगरवासियों से अपील है कि रक्षाबंधन का त्यौहार अपने घरों में ही मनाए साथ ही जो जहां है, वही रहें जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.