ETV Bharat / state

पचमढ़ी घूमने गया युवक फिसलकर 1000 फीट गहरी खाईं में गिरा, मौत - 30 वर्षीय गाडरवारा छोटू साहू

होशंगाबाद में पचमढ़ी घूमने गए एक युवक की मौत हो गई, युवक का देनवा दर्शन पॉइंट से पैर फिसल गया था, जिसके चलते वह खाईं में जा गिरा.

1 हजार फीट गहरी खाई मे गिरने से युवक की मौत
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 2:18 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 3:54 PM IST

होशंगाबाद। पचमढ़ी घूमने गया एक युवक देनवा दर्शन पॉइंट से फिसलकर खाईं में गिर गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. युवक का शव खाई में देनवा नदी के तल पर लगभग 25 फीट ऊपर एक पेड़ पर फंस गया था. 30 वर्षीय गाडरवारा निवासी छोटू साहू अपने दो दोस्तों के साथ सोमवार को पचमढ़ी घूमने गया था. वहां से लौटते समय देनवा दर्शन पॉइंट पर ये हादसा हो गया.

1 हजार फीट गहरी खाई मे गिरने से युवक की मौत

जानकारी के मुलाबिक, दोपहर के वक्त तीनों दोस्त देनवा पॉइंट से नीचे देनवा नदीं देख रहे थे, उसी समय छोटू पास में बनी पहाड़ी की ढलान पर चला गया. जहां से उसका पैर फिसल गया और वो नीचे पहाड़ी से गिरता हुआ पेड़ की झाड़ियों में अटक गया. जिसकी तलाश की गई तो रात को खाईं में एक पेड़ पर लटका मिला.

पिपरिया और पचमढ़ी पुलिस युवक की तलाश कर रही थीं. देर रात शव का पता चल सका, जिसे मंगलवार सुबह होमगार्ड के विशेष जवानों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया हैं.

होशंगाबाद। पचमढ़ी घूमने गया एक युवक देनवा दर्शन पॉइंट से फिसलकर खाईं में गिर गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. युवक का शव खाई में देनवा नदी के तल पर लगभग 25 फीट ऊपर एक पेड़ पर फंस गया था. 30 वर्षीय गाडरवारा निवासी छोटू साहू अपने दो दोस्तों के साथ सोमवार को पचमढ़ी घूमने गया था. वहां से लौटते समय देनवा दर्शन पॉइंट पर ये हादसा हो गया.

1 हजार फीट गहरी खाई मे गिरने से युवक की मौत

जानकारी के मुलाबिक, दोपहर के वक्त तीनों दोस्त देनवा पॉइंट से नीचे देनवा नदीं देख रहे थे, उसी समय छोटू पास में बनी पहाड़ी की ढलान पर चला गया. जहां से उसका पैर फिसल गया और वो नीचे पहाड़ी से गिरता हुआ पेड़ की झाड़ियों में अटक गया. जिसकी तलाश की गई तो रात को खाईं में एक पेड़ पर लटका मिला.

पिपरिया और पचमढ़ी पुलिस युवक की तलाश कर रही थीं. देर रात शव का पता चल सका, जिसे मंगलवार सुबह होमगार्ड के विशेष जवानों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया हैं.

Intro:होशंगाबाद ।पचमढ़ी घूमने आए युवक देनवा दर्शन पॉइंट पर पैर फिसल कर खाई में गिरने से मौत हो गई है युवक का शव खाई में देनवा नदी के तल पर लगभग 25 फीट ऊपर एक पेड़ पर फस गया था जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय गाडरवारा निवासी ऋषि और छोटू साहू अपने साथी संदीप यादव अमित एवं अन्य के साथ सोमवार को पचमढ़ी घूमने आए थे और पचमढ़ी से लौटते समय सभी देनवा दशन पॉइंट पर ये हादसा हो गया ।Body:दोपहर में जब यह लोग पॉइंट से नीचे देनवा नदी नदी को देख रहे थे उसी समय छोटू पास में बनी पहाड़ी ढलान पर चला गया वही छोटू का पैर फिसल गया । जो नीचे कई पहाड़ी से गिरता हुआ पेड़ झाड़ियों में लटक गया जिसकी तलाश की गई तो रात को खाई में एक पेड़ पर लटका मिला । लेकिन दुर्गम खाई होने के चलते होशंगाबाद मुख्यालय से होमगार्ड के विशेष ट्रैकिंग जवानों ने ने ने खाई में उतरकर मंगलवार सुबह शव का रेस्क्यू कर शव को निकाला।Conclusion:शव की तलाश के पिपरिया ओर पचमढी के पुलिस जवानों को लगाया गया था जो सोमवार देर रात तक सब की तलाश करते रहे की तलाश करते रहे और देर रात सबका पता चल सका जिसे पता चल सबका पता चल सका जिसे पता चल सका जिसे मंगलवार सुबह होमगार्ड के विशेष जवानों ने रेस्क्यू कर कर निकाल दिया वही म्रतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया हैं वही इस दौरान सब कई पहाड़ियों से टकराता हुआ गिरा है जिसके चलते शव विक्षित हो गया है ।


बाइट आर के एस चौहान होमगार्ड कमांडेंट
बाइट रण बहादुर कुशवाहा, एसडीओपी पिपरिया ,
Last Updated : Oct 29, 2019, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.