होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा में नगर पालिका द्वारा सरकारी सामान के दुरूपयोग के मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने आन्दोलन की चेतावनी दे दी है. नगर पालिका सिवनी मालवा के सीएमओ के घर और नगर पालिका के इंजीनियर के घर पर जिम का सामान व्यक्तिगत उपयोग करने का आरोप लगा है.
युवक कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सिवनी मालवा नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा जनता के उपयोग की चीजों का उपयोग किया जा रहा है. युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि ये सारा शासकीय सामान है जिनका उपभोग नगर पालिका के अधिकारी कर रहे है, जो कि पूरी तरह गलत है.
शनिवार को इस मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन देकर ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई. युवक कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आगामी दिनों में कलेक्टर को भी इस समस्या से अवगत करवाया जाएगा. इस मौके पर एनएसयुआई के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.