होशंगाबाद। होशंगाबाद में सिवनी मालवा के हिरनखेड़ा गांव में युवकों के बीच अचानक मजाक ही मजाक में विवाद हो गया. जहां विवाद गाली-गलौज से आगे बढ़ते हुए युवक की जान पर आ गया. जिसमें आरोपी और उसके भाईयों ने फरियादी लोकेश पर कुल्हाड़ी और रॉड से हमला कर दिया. जिसमें लोकेश को सिर में गंभीर चोंटे आई हैं. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल हिरनखेड़ा गांव में उस वक्त हंगामा मच गया. जब युवकों के बीच अचानक मजाक ही मजाक में विवाद हो गया और गाली गलौज होने लगी. बात सिर्फ यही खत्म नहीं हुई गाली सुन फरियादी की पत्नी मौके पर पहुंची और आरोपी को गाली देने से रोका. जिस पर आरोपी महिला से झूमा झटकी करने लगा. फरियादी लोकेश ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी के भाइयों ने फरियादी पर कुल्हाड़ी और रॉड से हमला कर दिया.
घटना के बाद लोकेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद फरियादी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं लोकेश की पत्नी को मामूली चोट आई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.