ETV Bharat / state

पति को चकमा दे पत्नी ने उफनती नदी में लगाई छलांग, बोली- कान्हा पर न्योछावर करना है प्राण

शाहगंज के अकोला निवासी स्वाति गौर भगवान कृष्ण पर अपनी भक्ति साबित करने के लिए उफनती नदी में छलांग लगा दी.

author img

By

Published : Aug 18, 2019, 10:53 PM IST

कान्हा पर न्योछावर करना है प्राण

होशंगाबाद। भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन महिला ने नर्मदा नदी में कूद कर अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन उफनती नदी के बीच नाविक ने तुरंत नदी से महिला को सकुशल निकाल लिया. शाहगंज के अकोला निवासी स्वाति गौर जो कृष्ण की भक्ति में इतनी लीन हो गई थी कि उसने मिलने के लिए नर्मदा ब्रिज से उफनती नदी में छलांग लगा दी. महिला ने प्रण किया था कि जीवन में कभी-न-कभी वो अपने प्राण कृष्ण पर न्योछावर कर देगी. उसी प्रण को पूरा करने के लिए उसने ये कदम उठाया है.

महिला अपने पति और बच्चे के साथ अपने मायके मंगवारी डोलरिया से ससुराल जा रही थी, तभी अचानक उसने होशंगाबाद में नर्मदा ब्रिज पर अपने पति से बोला कि मेरी चप्पल गिर गई है गाड़ी रोक दो. तभी पति ने गाड़ी रोकी और महिला ने मौका देखते ही नर्मदा में छलांग लगा दी.

कान्हा पर न्योछावर करना है प्राण

महिला को नदी में छलांग लगाते देख वहां नाव चला रहे युवक ने उसे बचा लिया और किनारे पर ले आया. वहां मौजूद लोगों ने डायल 100 को फोन कर पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस महिला को कोतवाली लेकर गई. थाने में महिला से पूछताछ पर उसने बताया कि वह कृष्ण भक्त है और उसने राधा-कृष्ण को अपने प्राण न्योछावर किए थे, लेकिन श्री कृष्ण ने उसके प्राण स्वीकार नहीं किए.

कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम रजक के मुताबिक महिला के कूदने की सूचना मिली थी, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची गई. इससे पहले ही नाविक ने महिला को बचा लिया, महिला को थाने लाकर मेडिकल कराया गया है.

होशंगाबाद। भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन महिला ने नर्मदा नदी में कूद कर अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन उफनती नदी के बीच नाविक ने तुरंत नदी से महिला को सकुशल निकाल लिया. शाहगंज के अकोला निवासी स्वाति गौर जो कृष्ण की भक्ति में इतनी लीन हो गई थी कि उसने मिलने के लिए नर्मदा ब्रिज से उफनती नदी में छलांग लगा दी. महिला ने प्रण किया था कि जीवन में कभी-न-कभी वो अपने प्राण कृष्ण पर न्योछावर कर देगी. उसी प्रण को पूरा करने के लिए उसने ये कदम उठाया है.

महिला अपने पति और बच्चे के साथ अपने मायके मंगवारी डोलरिया से ससुराल जा रही थी, तभी अचानक उसने होशंगाबाद में नर्मदा ब्रिज पर अपने पति से बोला कि मेरी चप्पल गिर गई है गाड़ी रोक दो. तभी पति ने गाड़ी रोकी और महिला ने मौका देखते ही नर्मदा में छलांग लगा दी.

कान्हा पर न्योछावर करना है प्राण

महिला को नदी में छलांग लगाते देख वहां नाव चला रहे युवक ने उसे बचा लिया और किनारे पर ले आया. वहां मौजूद लोगों ने डायल 100 को फोन कर पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस महिला को कोतवाली लेकर गई. थाने में महिला से पूछताछ पर उसने बताया कि वह कृष्ण भक्त है और उसने राधा-कृष्ण को अपने प्राण न्योछावर किए थे, लेकिन श्री कृष्ण ने उसके प्राण स्वीकार नहीं किए.

कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम रजक के मुताबिक महिला के कूदने की सूचना मिली थी, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची गई. इससे पहले ही नाविक ने महिला को बचा लिया, महिला को थाने लाकर मेडिकल कराया गया है.

Intro:"कब आओगे कृष्ण मुरारी ,सच्चा प्रेम होगा तो आ जाओगे

कर लोगे स्वीकार वरना झूठा होगा तो कर दोगे इंकार"

आप यह जो महिलाओं के मुंह से दोहा सुन रहे हैं यह कोई कथा नहीं ना ही कोई भागवत पुराण है बल्कि तस्वीर में आप जिस महिला के आंखों से आंसू देख रहे हैं वह भगवान श्री कृष्ण की प्रेम भक्ति के हैं दरअसल रविवार को कृष्ण की भक्ति में लीन महिला नर्मदा नदी से 40 फीट नीचे नर्मदा ब्रिज पर अपने प्राण देने की कोशिश की लेकिन कहते हैं ना जाको राखे साइयां मार सके ना कोई उफनती नर्मदा नदी के बीच नाभिक में तुरंत नदी से महिला को सकुशल निकाल लिया जी हां हम बात कर रहे हैं शाहगंज के अकोला के रहने वाली स्वाति गौर की जो कृष्ण के भक्ति में इतने लीन हो गई थी पति से नर्मदा ब्रिज पर गाड़ी रोक और तुरंत ही बनती नदी में छलांग लगा दी दरअसल महिला ने अपने कान्हा से प्रण किया था जीवन में कभी भी ना कभी मैं अपने प्यार कृष्णा को दूंगी मीरा ने कृष्ण को अपना प्राण न्यौछावर किए थे उसी प्राण को पूरा करने के लिए उसे आज मौका मिल गया आपको बता दें कि इससे पहले आईपीएस आईजी पंडा भी कृष्ण की भक्ति को लेकर काफी चर्चा में रहे थे


Body:दरअसल महिला अपने पति और बच्चे के साथ अपने मायके मंगवारी डोलरिया से ससुराल जा रही थी तभी अचानक उसने होशंगाबाद नर्मदा ब्रिज पर अपने पति से बोला कि मेरी चप्पल गिर गई है गाड़ी रोको तभी पति ने गाड़ी रोकी और महिला ने मौका देखते ही नर्मदा में छलांग लगा दी महिला को मां नर्मदा में कुन्ता देख वहां नाव चला रहा नाविक ने उसे बचाया और किनारे पर लाया वहां मौजूद लोगों ने डायल 100 को फोन कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को कोतवाली थाने लाए । थाने में महिला से पूछताछ पर उसने बताया कि वह श्री कृष्ण भक्त है और उसने राधा कृष्ण को उसने अपने प्राण न्यौछावर किए थे किंतु श्री कृष्ण ने उसके प्राण स्वीकार नहीं किए.


Conclusion:महिला के पति भूपेंद्र बताया कि मैं पत्नी बच्चे को लेकर शाहगंज के अकोला गांव मोटरसाइकिल से जा रहे थे इस दौरान नर्मदा ब्रिज पर पत्नी ने चप्पल गिरने की बात कही पत्नी चप्पल उठाने के बाहाने सीधे नर्मदा में छलांग लगा दी महिला का किसी तरह का कोई भी पारिवारिक विवाद नहीं है पति के मुताबिक महिला शुरू से ही पूजन पाठ में रुचि रखती है महिला ने कभी भी प्रण लेने जैसी कोई बात नहीं कही । वहीं कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम रजक के मुताबिक महिला के कूदने की सूचना मिली थी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी इससे पहले ही नाविक द्वारा महिला को बचा लिया गया था महिला को थाने लाकर मेडिकल कराया गया है वहीं महिला ने पूछताछ में बताया कि महिला कृष्ण की भक्त और उसकी भक्ति में ही लीन रहती है उनको स्वीकार नहीं किया गया है महिला के खिलाफ कार्यवाही करने की पुलिस कर रही है

बाइट स्वाति गौर, महिला
बाइट भूपेंद्र। महिला का पति
बाइट विक्रम रजक। टीआई कोतवाली


नोट स्पेशल स्टोरी है वौइस् ओवर कर दे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.