होशंगाबाद। सिवनी मालवा के आदिवासी अंचल ग्राम महुआढाना में महिला की गला रेत कर मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.
थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि परिजन महिला को संदिग्ध हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा लेकर आए थे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतिका भागीरथी पति फूलचंद गोंड उम्र 35 वर्ष के गले में धारदार हथियार के चोट के निशान हैं. जिसके बाद अस्पताल से थाना सिवनी मालवा को सूचना दी गई.
वहीं परिजनों का कहना है की महिला बीमारी से परेशान थी, जिसके चलते गला रेत कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.