होशंगाबाद। इटारसी नगर पालिका के सनखेड़ा नाका स्थित निजी स्कूल में पिछले 15 दिनों से मजदूरी कर रहे युवक और युवती दो मंजिला छत से नीचे गिर गए. इस घटना में जहां मजदूर महिला की मौत हो गई, तो वहीं युवक का इलाज अस्पताल में जारी है.
पढ़ें: इंदौर: नदी में गिरे चार बाइक सवार, दो की डूबने से हुई मौत
घटना की जानकारी लगते ही इटारसी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मामले की जांच की जा रही है. वहीं घटना को लेकर ठेकेदार घनश्याम चौरे बताते है कि, दोनों युवक और महिला बैतूल जिले के रहने वाले हैं, जिनकी बिल्डिंग से गिरने की जानकारी मिली. जो शायद प्रेमी-प्रेमिका थे.
ये हैं पूरा मामला
दरअसल, स्कूल में फ्लोरिंग कार्य चल रहा था. जहां ठेकेदार घनश्याम चौरे ने काम के लिए स्कूल में 4 मजदूर ठहराए थे. इन्हीं मजदूरों में युवक-युवती भी शामिल थे, जो सुबह स्कूल की बिल्डिंग से नीचे गिर गए. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि यह हादसा था या फिर हत्या. फिलहाल मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
प्रेमी-प्रेमिका बता रहे लोग
इन दोनों युवक-युवती को यहां काम करने वाले मजदूर, प्रेमी और प्रेमिका बता रहे हैं. पुलिस ने बताया कि, मृतक महिला अपने पति को छोड़कर आई थी, जो युवक जितेंद्र के साथ रह रही थी, लेकिन 40 फीट ऊंची बिल्डिंग से गिरने से उसकी मौत हो गई. हालांकि घायल युवक अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है.