होशंगाबाद। तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते जिले में लाखों रुपए के गेहूं का परिवहन न होने के चलते खुले में पड़ा भीग गया. मौसम विभाग द्वारा सूचना के बाद प्रदेश भर में तौकते तूफान का असर देखने को मिला है. तूफान का असर में भी देखने को मिला. जहां, आज सुबह से ही तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश भी हुई. जिसके चलते कृषि उपज मंडी के अलावा जिले भर में खुले में रखा गेहूं भीग गया.
कई केंद्रों पर भीगा गेहूं
बता दें कि मौसम विभाग द्वारा दो दिन पूर्व से ही बारिश की चेतावनी प्रदेश के कई संभागों में जताई जा रही थी. आज सुबह से ही तेज हवा के साथ बारिश के चलते कृषि मंडी के आलावा पूरे जिले भर की हसील क्षेत्रों में खरीदी केन्द्रों पर खुले में रखा गेहूं गीला हो गया. इस दौरान करीब 70 हजार किसानों से लगभग 8 लाख मीट्रिक टन गेंहू का परिवहन हो सका है.
Tauktae Cyclone: सावधान रहें किसान! नौतपा तपेगा नहीं, तो बारिश कैसे होगी ?
25 हजार मीट्रिक टन गेहूं का परिवहन बाकी
फिलहाल, करीब 25 हजार मीट्रिक टन गेहूं का परिवहन होना अभी भी बाकी है. बता दें कि कई केन्द्रों पर बारदाने नहीं होने के कारण भी गेहूं खुले में पड़ा हुआ था, जिसके कारण भी गेहूं भीग गया. अचानक हुई बारिश के बाद खुले में रखे गेंहू को तिरपाल और पन्नियों से ढक देने के बाद भी गीला हो गया.