ETV Bharat / state

अचानक आई बाढ़ से लोगों के घरों में घुसा पानी, प्रशासन नदारद - कोरोना संक्रमण

सिवनी मालवा में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है. शुक्रवार हुई लगातार बारिश से नगर के निचले इलाके डूब गए हैं बावजूद इसके प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं.

Water pouring into low-lying homes due to incessant rains
लगातार बारिश से निचले इलाकों के घरों में घुसा पानी
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 9:14 AM IST

होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में जहां एक ओर लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ,जिसके चलते लोगों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार सुबह से शुरु हुआ बारिश का दौर शाम तक जारी रहा जिससे नगर के सभी नदी नाले उफान पर आ गए. वहीं कई निचली बस्तियों में अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है बावजूद इसके शासन-प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है.

इसी क्रम में रात लगभग 9 बजे नगर पालिका के ठीक पीछे स्थित निचली बस्तियों के लोगों को बेघर होना पड़ा. वहां रहने वाले लोग जितना घर गृहस्थी का सामान अपने साथ ले जा सकते थे वह उतना साथ लेकर नगर पालिका के नीचे अपना आशियाना बनाते नजर आए. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने लोगों की कोई सुध नहीं ली और वह नदारद दिखे.

बता दें की शहर के गाडरी मोहल्ला, भीलपुरा, नाला मोहल्ला सहित गोटीयापुरा में बारिश का पानी भरने लगा है. जबकि जिले से आये आदेशानुसार सभी तहसीलों को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है, लेकिन इसके बाद भी ना तो कोई मुनादी हुई है और ना ही कोई बचाव दल बनाया गया है. वहीं प्रशासन ने कोई काम किया है तो वो सिर्फ यह है कि पिछले दिनों बाढ़ कंट्रोल रूम बनाया गया था, जो किसी काम का नहीं है.

होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में जहां एक ओर लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ,जिसके चलते लोगों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार सुबह से शुरु हुआ बारिश का दौर शाम तक जारी रहा जिससे नगर के सभी नदी नाले उफान पर आ गए. वहीं कई निचली बस्तियों में अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है बावजूद इसके शासन-प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है.

इसी क्रम में रात लगभग 9 बजे नगर पालिका के ठीक पीछे स्थित निचली बस्तियों के लोगों को बेघर होना पड़ा. वहां रहने वाले लोग जितना घर गृहस्थी का सामान अपने साथ ले जा सकते थे वह उतना साथ लेकर नगर पालिका के नीचे अपना आशियाना बनाते नजर आए. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने लोगों की कोई सुध नहीं ली और वह नदारद दिखे.

बता दें की शहर के गाडरी मोहल्ला, भीलपुरा, नाला मोहल्ला सहित गोटीयापुरा में बारिश का पानी भरने लगा है. जबकि जिले से आये आदेशानुसार सभी तहसीलों को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है, लेकिन इसके बाद भी ना तो कोई मुनादी हुई है और ना ही कोई बचाव दल बनाया गया है. वहीं प्रशासन ने कोई काम किया है तो वो सिर्फ यह है कि पिछले दिनों बाढ़ कंट्रोल रूम बनाया गया था, जो किसी काम का नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.