ETV Bharat / state

तेज बारिश से उफान पर धार नदी, होशंगाबाद-बैतूल राज्यमार्ग पर बार-बार लग रहा जाम - dhar river

इटारसी के केसला ब्लॉक से निकलने वाली धार नदी पुलिया के ऊपर से बह रही है. इसके कारण होशंगाबाद-बैतूल राज्यमार्ग को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया, जिससे यहां जाम की स्थिति बन गई.

तेज बारिश से उफान पर धार नदी
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 3:22 PM IST

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. होशंगाबाद में पिछले तीन दिनों से रो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. इटारसी के केसला ब्लॉक से निकलने वाली धार नदी भी लबालब है और उसका पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है. जिससे होशंगाबाद-बैतूल राज्यमार्ग शनिवार के दिन कुछ समय के लिए बंद रहा.

तेज बारिश से उफान पर धार नदी


शनिवार को इटारसी के केसला ब्लॉक स्थित धार पुलिया पर अचानक पानी आ गया था. जाम लगने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, हालांकि पानी कम होने के बाद वाहनों को निकाला जा रहा है. पिछले दो दिनों में पुलिया पर जाम की स्थिति किसी भी समय बन जाती है.

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. होशंगाबाद में पिछले तीन दिनों से रो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. इटारसी के केसला ब्लॉक से निकलने वाली धार नदी भी लबालब है और उसका पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है. जिससे होशंगाबाद-बैतूल राज्यमार्ग शनिवार के दिन कुछ समय के लिए बंद रहा.

तेज बारिश से उफान पर धार नदी


शनिवार को इटारसी के केसला ब्लॉक स्थित धार पुलिया पर अचानक पानी आ गया था. जाम लगने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, हालांकि पानी कम होने के बाद वाहनों को निकाला जा रहा है. पिछले दो दिनों में पुलिया पर जाम की स्थिति किसी भी समय बन जाती है.

Intro:होशंगाबाद जिले में हो रही बारिश के बाद आज एन एच-69 केसला ब्लॉक की धार की नदी की पुलिया पर अचानक पानी बढ़ गया जिसकी वजह से होशंगाबाद बेतुल राज्यमार्ग बंद हो गया।Body:होशंगाबाद जिले में मानसून सक्रिय होने के बाद कई नदी नाले उफान पर है वही इटारसी के केसला ब्लॉक स्थित धार पुलिया पर अचानक बारिश का पानी बढ़ गया। अचानक पानी भर जाने से होशंगाबाद बैतूल राष्ट्रीय राज्यमार्ग 69 कुछ देर के लिए बंद हो गया जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतार लगी रही हालांकि कुछ देर बाद पुलिया का पानी कम हो जाने के बाद वाहनों को निकाला गया उल्लेखनीय है 2 दिन से मानसून सक्रिय होने के बाद बारिश का दौर जारी है जिसकी वजह से कई नदी नाले उफान पर आ चुके हैंConclusion:धार पुलिया पर 2 दिन से लग रहा है जाम
यातायात को सुचारू बनाने के लिए केसला पुलिस लगी रही मौके पर
रुक-रुक कर हो रही है बारिश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.