होशंगाबाद। रेत खदान पर काम करने वाले मज़दूरों को मजदूरी नहीं मिलने का मामला सामने आया है. बांद्राभान रेत खदान नंबर 4 के मज़दूरों ने रेत खादान पर जाने वाले रास्ते पर वाहनों को रोककर प्रदर्शन किया था, वहीं जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद मजदूरों ने जाम को खोला, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर आज मजदूरों ने मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
- जनसुनवाई में मज़दूरों ने दिया आवेदन
जनसुनवाई में बांद्राभान खदान नंबर 4 के मजदूरों द्वारा जनसुनवाई में आवेदन दिया गया. जिसमें मजदूरों ने गुहार लगाई कि वह मजदूरी का काम करते हैं. लेकिन खदान नंबर चार पर मजदूरी नहीं दी जा रही है. मजदूरों का कहना है कि रेत का काम लगभग 1 महीने से बंद है. अब रेत खदान पर मशीनों के जरिए काम किया जा रहा है, ऐसे में उनपर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है.
- आवेदन के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
मजदूरों ने ज्ञापन में कहा कि उनके द्वारा शनिवार को रेत खदान का रास्ता रोककर भी प्रशासन से अपील की थी कि उन्हें रेत मजदूरी का काम दिलाया जाए. लेकन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, अब भी मजदूरों की जगह मशीनों के जरिए रेत खदान पर काम कराया जा रहा है. जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट मंडराने लगा है.