होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आवारा गायों के के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. प्रवीण अवस्थी ने बताया कि इन दिनों बारिश के चलते नगर में गोवंश सड़कों पर घूमने पर मजबूर है, जिससे वे दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भूमि को ग्रामीणों के कब्जे से लेकर गौशाला बनाई जा सकती है. वहीं सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को गोवंश रखने के लिए पशु शेड बनाकर दिए थे, लेकिन ग्रामीणों ने उन गोवंश के शेडो में अपने सामान ग्रहस्थी के समान रख लिए है और गोवंश को बाहर रहने पर मजबूर कर दिया है.
प्रशासन को ऐसे पशुमालिकों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए. बजरंग दल का कहना है कि यदि उनकी मांगों को लेकर जल्द ही विचार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.