होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले में भारी बारिश से आई बाढ़ के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है. वहीं जिम्मेदारों द्वारा बिजली सुचारू रूप से चालू नहीं कराई गई है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते बुधवार को ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय का घेराव किया. जहां बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया है.
जिले में नर्मदा नदी से लगे ग्राम घानाबढ, बरखेड़ी और बांद्राभान में बाढ़ से ठप बिजली सप्लाई शुरू नहीं कि गई है. ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते ग्रामीणों ने बिजली विभाग में ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द बिजली सप्लाई शुरू करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि जिन गांव में बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई है, वहां घरेलू बिजली भी कुछ घंटे ही मिल पाती है, रात में भी बिजली नहीं रहती. गांव में तीन खंबे लग चुके है, लेकिन बिजली सप्लाई के लिए विभाग को महीनों का समय लगा रहा है.