होशंगाबाद। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सोहागपुर के मड़ई का जंगल टाइगर के दीदार के लिए पूरे देश में जाना जाता है. इन दिनों देश-विदेश से पर्यटक अपने परिवार के साथ रोजाना टाइगर के दीदार के लिए सैकड़ों की संख्या में घूमने आते हैं. इन दिनों एसटीआर के जंगल में सर्दियों के चलते टाइगर धूप सेंकने के लिए जंगल से बाहर निकलते हैं.
ये भी पढ़ेंः सुपर मॉम बाघिन और शावकों का पानी पीने वाला वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
मंगलवार को सोहागपुर के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मड़ई में पर्यटक जंगल सफारी कर रहे थे. तभी अचानक उनको एक टाइगर दिखा. इस दौरान टाइगर को देख पर्यटक रोमांचित हो गए, लेकिन टाइगर ने पर्यटकों को देखा तो वह जिप्सी के पास आने लगा और गाड़ी चालक ने जिप्सी को पीछे कर लिया. बावजूद इसके टाइगर काफी देर तक जिप्सी के पीछे चलता रहा. जिसके चलते पर्यटक कुछ देर के लिए घबरा भी गए. लेकिन थोड़ी देर बाद टाइगर जंगल में चला गया, जिससे पर्यटकों ने राहत की सांस ली.
जंगल के राजा को सतपुड़ा की वादियों में सैलानी बैखोफ घूमता देख बहुत खुश हुए. पर्यटकों ने टाइगर को करीब 10 मिनट तक सड़क पर चहलकदमी करते देखा.