होशंगाबाद। जिले के पिपरिया में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है, जहां निर्माणाधीन अंडर ब्रिज के नीचे विहिप नेता और गोरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. मृतक पर बाइक सवारों ने हमला कर दिया, जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
एसडीओपी शिवेंद्र जोशी ने बताया की घटना शाम करीब 6 बजे के आसपास की है. जब मृतक रवि विश्वकर्मा अंडर ब्रिज के पास से गुजर रहा था. निर्माण कार्य होने के चलते वाहन को बड़ी धीमी गति से निकाला जाता है, इसी का मौका उठाकर करीब छह अज्ञात हमलावर ने उस पर हमला कर दिया. हमलावरों ने रवि को गोली मार दी, जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मृतक रवि सामाजिक कार्यों से जुड़ा हुआ था. साथ ही पिपरिया के सक्रिय राजनीति से भी जुड़ा हुआ था. मृतक बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का कार्य भी करता था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है.
फिलहाल घटना के बाद से ही 6 हमलवार मौके से फरार हो गए हैं. घटना की जानकरी लगते ही एसडीओपी शिवेंद्र जोशी सहित टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस और एफएसएल टीम जांच में जुटी हुई है. वहीं मृतक के शव को पिपरिया सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी की पहचान कर तलाश की जा रही है.