होशंगाबाद। होशंगाबाद जिला आवरा जानवरों के चलते सुर्खियों में बना हुआ है. पहले डॉग के डीएनए जांच कर मालिक का पता लगाने के बाद अब आवारा मवेशियों से परेशान एक शख्स ने सीएमओ के खिलाफ एफआईआर की करने आवेदन दिया है. दरअसल आवारा मवेशियों की लड़ाई में पार्किंग में खड़े वाहन में टूटफूट हो गई. जिस पर वाहन मालिक ने नागरिक प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है.
दरअसल होशंगाबाद जिले में सड़कों पर आवारा मवेशियों का जमघट लगा रहता है जिसके लिए नगरपालिका सीएमओ पर एफआईआर होना चाहिए. यह कहना आवेदनकर्ता धर्मेंद्र तिवारी का कहना है, जिसको लेकर धर्मेंद्र ने शिकायत होशंगाबाद एसपी सहित कोतवाली थाने में की है. जिला मुख्यालय का प्रमुख केंद्र कलेक्ट्रेट की 50 मीटर की दूरी पर है दो मवेशियों की लड़ाई में फरियादी की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही सड़कों पर बड़ी संख्या में मवेशियों की बैठने के चलते पहले भी इनके साथ दुर्घटना घटती रहती है. इसके बाद उन्होंने नगर पालिका को जिम्मेदार मानते हुए सीएमओ माधुरी शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि यदि नगर पालिका द्वारा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया जाता तो यह घटना घटित नहीं होती, साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि शहर के आवारा मवेशियों की धमा चौकड़ी की रोकथाम के लिए नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिया जाए.
शहर में मवेशी के लिए नहीं कोई इंतजाम
होशंगाबाद सहित जिले के प्रमुख शहरों की मवेशियों के लिए नगर प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है, वहीं प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मवेशियों की लिए गौशाला का निर्माण कराया गया है, जिसमें 15 गौशाला का निर्माण किया गया है. जिसमें से 50% गौशाला ताला डाला हुआ है वहीं शहर में घूम रहे आवारा मवेशियों के रखने का इंतजाम नहीं किया गया है.