होशंगाबाद। कोरोना वायरस संक्रमण की रोक थाम के लिए सरकार और प्रशासन लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है. इसी क्रम में अब वैक्सीन आ जाने के बाद होशंगाबाद प्रशासन ने जागरुकता अभियान शुरू किया है. होशंगाबाद के सेठानी घांट पर लोगों की जन जागृति के लिए नेशनल आवार्ड प्राप्त शारिका घारु इस अभियान को चला रही हैं, इसके साथ ही यह अभियान प्रदेश में तमाम जगहों पर चलाया जा रहा है.
पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता
अभियान में शारिका घारु लोगों को बता रही है कि वैक्सीन ही एक इस वैश्विक महामारी का उपाय है. इसे लगवाना आवश्यक है. सारिका जगह-जगह जाकर गायन के जरिए लोगों को जागरुक कर रही हैं.
लोगों को जागरूक करने गीतों का गायन
सारिका मुख्यतः होशंगाबाद के केसला की रहने बाली हैं. सारिका जन जागरूकता के माध्यम से प्रत्येक साधारण परिवार और लोगों को पहुंचने का काम करती हैं. इसके लिए जागरूकता का पूरा सामान वह सांथ में लेकर चलती हैं. वह सेठानी घांट, मढ़ई एवं अन्य स्थानों पर भी सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं.
सारिका ने बताया कि ये अभियान केंद्रीय अभियान सचिव आसुतोष शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम के नेतृत्व में पूरे मध्य प्रदेश एवं होशंगाबाद जिले में चलाया जा रहा है. इसके पहले हमारे द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान भी चलाया गया था.