होशंगाबाद। जिले के इटारसी रोड पर बड़ी पहाड़िया के पास सत्संग भवन के सामने तीन अज्ञात युवकों ने एक फेरीवाले से 6300 रुपये लूट लिए. जिसके बाद पीड़ित युवक बृजेश सिंह ने देहात थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
पीड़ित ने बताया कि वह अपनी साइकिल से लगभग दोपहर 4 बजे पहाड़िया रोड से ग्वालटोली की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में तीन अज्ञात युवकों ने उसे रोका और मोबाइल से एक जरूरी फोन करने का आग्रह किया. उसी दौरान युवकों ने फेरीवाले के साथ झूमा झटकी करने लगे. साथ ही उन्होंने बताया कि उसकी जेब से पर्स निकालकर अपने पास रख लिया और हाथापाई भी की. जिसके बाद तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए.
फेरीवाले ने बताया कि उसके पर्स में महत्वपूर्ण कागज और 6300 रुपये रखे थे, फिलहाल पीड़ित ने थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.