ETV Bharat / state

इटारसी में अलग-अलग जगहों पर दो लोगों ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी - रेलवे ट्रैक से बिना सर का शव बरामद

इटारसी में दो अलग-अलग जगहों पर आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां पहले में केसला ब्लॉक के लालपानी में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं दूसरे मामले में जीआरपी पुलिस को रेलवे ट्रैक पर बिना सिर का शव बरामद हुआ है, जहां पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है.

Two people committed suicide at different places in Itarsi, police engaged in investigation
इटारसी में अलग-अलग जगहों पर दो लोगों ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 3:09 PM IST

होशंगाबाद। जिले के इटारसी में दो अलग अलग घटना में दो लोगों के खुदखुशी का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस दोनों मामलों की जांच में लगी है. पहला मामला शहर के केसला ब्लॉक के लालपानी का है जहां 27 साल के लखनलाल ने घर में ही साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. वहीं दूसरा मामला सूरजगंज निवासी 42 वर्षीय संजय मनवानी युवक का शव जीआरपी ने हनुमान धाम मंदिर के पास रेलवे लाइन से बरामद किया है. उसकी मौत ट्रेन से कटने से हुई है, जहां पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है.

केसला थाना प्रभारी अशोक बरबडे ने बताया कि लालपानी में रहने वाले युवक लखनलाल ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक लखनलाल की पत्नी उसे खाना देने के बाद सामने खेत में काम का कहकर चली गई. वहीं घर में उस वक्त 7 साल की मासूम मौजूद थी उसने जब पिता को फांसी लगाते देखा तो मां को आवाज दी, जिसके बाद पत्नी और मृतक के भाई ने उसे फंदे से नीचे उतारा और तुरंत अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं दूसरा मामला शहर के सूरजगंज स्थित शंकर मंदिरवाली गली निवासी 42 वर्षीय संजय मनवानी का शव भोपाल रेलवे ट्रैक पर पड़ा होने की सूचना जीआरपी पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही जीआरपी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मोहन वर्मा घटना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने शव का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस यहां भी आत्महत्या की आशंका जता रही है, बताया जा रहा है कि शव का सिर धड़ से अलग था जिससे जाहिर होता है कि युवक ने अपनी गर्दन पटरी पर रख दी.

हालांकि पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वहीं जब इस मामले में परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ समय से वह आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था. इसलिए हो सकता है उसने इतना बड़ा कदम उठाया हो. जीआरपी पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है.

होशंगाबाद। जिले के इटारसी में दो अलग अलग घटना में दो लोगों के खुदखुशी का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस दोनों मामलों की जांच में लगी है. पहला मामला शहर के केसला ब्लॉक के लालपानी का है जहां 27 साल के लखनलाल ने घर में ही साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. वहीं दूसरा मामला सूरजगंज निवासी 42 वर्षीय संजय मनवानी युवक का शव जीआरपी ने हनुमान धाम मंदिर के पास रेलवे लाइन से बरामद किया है. उसकी मौत ट्रेन से कटने से हुई है, जहां पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है.

केसला थाना प्रभारी अशोक बरबडे ने बताया कि लालपानी में रहने वाले युवक लखनलाल ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक लखनलाल की पत्नी उसे खाना देने के बाद सामने खेत में काम का कहकर चली गई. वहीं घर में उस वक्त 7 साल की मासूम मौजूद थी उसने जब पिता को फांसी लगाते देखा तो मां को आवाज दी, जिसके बाद पत्नी और मृतक के भाई ने उसे फंदे से नीचे उतारा और तुरंत अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं दूसरा मामला शहर के सूरजगंज स्थित शंकर मंदिरवाली गली निवासी 42 वर्षीय संजय मनवानी का शव भोपाल रेलवे ट्रैक पर पड़ा होने की सूचना जीआरपी पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही जीआरपी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मोहन वर्मा घटना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने शव का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस यहां भी आत्महत्या की आशंका जता रही है, बताया जा रहा है कि शव का सिर धड़ से अलग था जिससे जाहिर होता है कि युवक ने अपनी गर्दन पटरी पर रख दी.

हालांकि पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वहीं जब इस मामले में परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ समय से वह आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था. इसलिए हो सकता है उसने इतना बड़ा कदम उठाया हो. जीआरपी पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.