होशंगाबाद। जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शाम 6 से 12 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. जिले में प्रत्येक शनिवार और रविवार लॉकडाउन रहेगा. यह निर्णय शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिए गए. कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित हुई.
lockdown in Gwalior: शहर में 60 घंटों का लॉकडाउन
- बैठक में दो दिवसीय लॉकडाउन का निर्णय
बैठक में कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की समूह सदस्यों को जानकारी दी. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार 9 अप्रैल को शाम 6 बजे से सोमवार 12 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. जिले में प्रत्येक शनिवार और रविवार लॉकडाउन रहेगा. अत्यावश्यक कार्य अथवा चिकित्सीय कार्य के अलावा लोगों का घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा.